About us

                                        Welcome to 
                              Nasha Mukti / Ayurvedic 

Nasha mukti नशामुक्ति /  आयुर्वेद 

नशा मुक्ति केंद्र में आयुर्वेदिक एवं अन्य मिश्रित दवाइयों द्वारा व्यसन उपचार बहुत ही सामान्य तरीके से किया जाता है | व्यसन(नशा) मानव समाज के लिए बहुत ही कष्टदायक होता है, इसकी वजह से नशेड़ी व्यक्ति के अलावा उसका परिवार एवं पास पड़ोस के सभी व्यक्ति परेशान रहते हैं यहां पर मानव सेवा को ध्यान मैं रखकर बहुत ही कम कीमत पर व्यसन उपचार किया जाता है एवं दूर-दराज के लोगों को भी इस  सेवा का लाभ पहुंचाने कि कोशिश की जाती हैं।

यहां पर शराबी व्यक्ति का शराब उसकी इच्छा के अनुरूप एवं उसकी इच्छा के बिना भी छुड़ाने का प्रयास किया जाता है |


धूम्रपान के आदी व्यक्ति बीड़ी सिगरेट, तंबाकू, गुटखा आदि का इलाज उसकी इच्छा के अनुरूप सामान्य तरीके से बहुत ही कम समय में आयुर्वेदिक उपचार किया जाता है


स्मैक ,(ड्रग्स) के आदी व्यक्ति इस व्यसन की आदत से स्वयं भी बहुत परेशान रहते हैं और परिवार भी, इस व्यसन के आदी व्यक्ति एवं उसका परिवार बर्बादी के करीब पहुंच की स्थिति में आ जाता है, स्मैक के आदी लड़के लड़कियां इस व्यसन को पाने के लिए आखिरी स्थिति में चोरी, हत्या जैसी घटिया कार्य करने के लिए भी हिचकिचाते नहीं है और वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं इसमें के आदी व्यक्ति का दिल दिमाग एवं शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है नशामुक्ति आयुर्वेदिक औषधि से बिना परेशानी के स्मैक मुक्ति का कारगर इलाज होता है जिससे जीवन चक्र बदल सकता है
चरस गांजा भांग का नशा भी आदमी के शरीर का संतुलन चक्कर बिगाड़ देता है और दिमाग एवं शरीर को कमजोर करता है यहां इसका सफल आयुर्वेदिक इलाज किया जाता है 
अफीम डोडा पोस्ट का नशा बहुत ही घातक व्यसन है जिसके ना मिलने पर इस मादक पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति का शरीर बहुत कष्ट में होता है इसको छोड़ना बहुत ही कठिन होता है हमारे यहां आयुर्होमियों पद्धति द्वारा सरल आयुर्वेदिक इलाज किया जाता है 
नशा किसी मादक पदार्थ या मादक द्रव्य से संबंध ऐसी मानसिक एक शारीरिक निर्भरता है जो प्राय नियंत्रण से परे होता है अतः नशामुक्ति केंद्र मानव सेवा के भाव से संपूर्ण नशा मुक्ति के लिए प्रतिबद्ध है।






















No comments: